Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की गिनती क्रिकेट के इतिहास से महानतम बल्लेबाजों में की जाती है। सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक रन और शतक लगाने का रिकॉर्ड हैं और कोई भी बल्लेबाज आज तक इनके करीब नहीं पहुँच पाया है।

लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा था जिसे देखकर यह कहा जाता था कि, ये खिलाड़ी एक दिन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देता। मगर ये खिलाड़ी अनियमितता और लापरवाही की वजह से बहुत जल्द ही भारतीय टीम से बाहर हो गया और इस खिलाड़ी को अब लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।

Sachin Tendulkar के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकता था ये खिलाड़ी

Prithvi Shaw

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था तो सभी समर्थकों के द्वारा इन्हें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का उत्तराधिकारी माना जा रहा था। लेकिन महज कुछ ही सालों के अंदर ये खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर हो गया और सभी समर्थकों के द्वारा इस खिलाड़ी को काफी ट्रोल भी किया गया था। हालांकि अभी भी इनके चाहने वालों को उम्मीद है कि, ये जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

अय्याशी की वजह से हुए बाहर

युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को शोहरत बहुत ही छोटी उम्र में मिल चुकी थी और इसी वजह से ये अपनी कामयाबी को सही तरीके से पचा नहीं पाए। क्रिकेट बोर्ड के द्वारा निर्देश देने के बाद भी इन्होंने अपनी फिटनेस में ध्यान नहीं दिया और इसके साथ ही इनके ऊपर डोपिंग के भी चार्ज लगाए गए थे। कहा जा रहा है कि, अगर इन्होंने अपनी फिटनेस में सही से काम किया होता तो आज ये भारतीय टीम का हिस्सा होते।

इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही औसत दर्जे का था। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 5 मैचों की 9 पारियों में 42.37 की औसत से 339 रन बनाए थे। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं ओडीआई में इन्होंने 6 मैचों में 189 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें –रोहित शर्मा को आज ही रिप्लेस करने की काबिलियत रखते हैं ये 2 बल्लेबाज, लेकिन BCCI से उलझने की मिल रही सजा

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...