Ishan Kishan
Ishan Kishan

टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ईशान किशन (Ishan Kishan) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही थी कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें दोबारा भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।

इनके ऊपर मैनेजमेंट ने अनुशासनात्मक कार्यवाई करते हुए इन्हें बाहर किया था, लेकिन अब एक बार फिर से बीसीसीआई ने इन्हें टीम का हिस्सा बना लिया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, ईशान किशन (Ishan Kishan) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दलीप ट्रॉफी 2024 की टीम में शामिल किया गया है।

अब जल्द हो सकती है Ishan Kishan की टीम इंडिया में वापसी

Ishan Kishan
Ishan Kishan

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ईशान किशन (Ishan Kishan) को डोमेस्टिक क्रिकेट को लाइटली लेने की वजह से टीम इंडिया से बाहर किया गया था। लेकिन अब इन्होंने एक बार फिर से टीम में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल कर ली है। अब कहा जा रहा है कि, अगर ईशान किशन आगामी कुछ समय में डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होते हैं तो फिर इन्हें दोबारा भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा। अगर ये घटनाक्रम सच में होता है तो ईशान किशन के लिए ये जीवनदान होगा।

पृथ्वी शॉ को नहीं मिल रही है जगह

एक तरफ जहां ईशान किशन को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा मौका दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पृथ्वी शॉ के ऊपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, पृथ्वी शॉ को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दलीप ट्रॉफी 2024 की टीम में शामिल नहीं किया है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर यह खबर आ गई है कि, अब पृथ्वी शॉ को दोबारा कभी भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। पृथ्वी शॉ पिछले कुछ समय से लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में एक्सपोज हुए हैं।

इस गलती की सजा भुगत रहे हैं पृथ्वी शॉ

टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा डोपिंग का दोषी पाया गया था। इसके साथ ही समय के साथ इनका फॉर्म भी गिरता रहा और ये लगातार खराब फिटनेस का भी शिकार होते रहे। इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। अगर ये अपनी फिटनेस में काम करते हैं तो इनकी संभावना बन सकती है।

इसे भी पढ़ें – सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान की अचानक चमकी किस्मत, बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया में मिली जगह

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...