Prithvi Shaw: टीम इंडिया (Team India) को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलना है जिसका पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है।
लेकिन टीम एक ऐसे खिलड़ी का नाम है जिसने इंग्लैंड के गेंदबाजों को उनके ही घर में खूब धोया था। हम पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की एक ऐसी पारी के बारे में बात कर रहे हैं जिसमें उन्होंने 39 गेंदों में 177 रन बनाया था।
Prithvi Shaw ने खेली 244 रनों की पारी
टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने साल 2023 में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए सॉमरसेट के खिलाफ 153 गेंदो में 244 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसी बीच उन्होंने 28 चौकों और 11 छक्कों की मदद से महज 39 गेंदों में 178 रन बनाए थे।
ऐसा रहा मैच का हाल
बता दें पिछले साल 2023 में नॉर्थम्पटनशायर और सॉमरसेट से बीच हुए वनडे कप के मुकाबले में नॉर्थम्पटनशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नॉर्थम्पटनशायर की ओर से पृथ्वी ने बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालते हुए टीम के लिए 244 रनों की शानदार पारी खेली।
नॉर्थम्पटनशायर में सॉमरसेट को आठ विकेट के नुकसान पर 415 रनों का टारगेट दिया। जिसके जवाब में मैदान पर उतरी सॉमरसेट की टीम 45.1 ओवर में 328 रनों पर ऑलआउट हो गई और मुकाबले को नॉर्थम्पटनशायर ने 87 रनों से अपने नाम कर लिया।
ऐसा रहा Prithvi Shaw का क्रिकेट करियर
टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपनी धांसू बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। हालांकि अभी वह काफी लंबे समय से टीम से बाहर हैं। उनकी फिटनेस और अनुशासनहीनता के लिए उन्हें टीम से बाह किया गया था।
बात करें पृथ्वी शॉ के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अपने करियर में कुल 12 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 मुकाबला खेला है। पृथ्वी ने टेस्ट क्रिकेट में महज 5 मुकाबले में 42.37 की औसत से 339 रन बनाए हैं तो वहीं वनडे में उन्होंने 31.50 की औसत से 189 रन बनाए थे।