Prithvi Shaw: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जिन्हे आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के लिए आयोजित हुए ऑक्शन में कोई भी खरीददार नहीं मिला है.
उनको लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि अब पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आने वाले दिनों में इंडियन क्रिकेट का साथ छोड़ इस मुल्क के लिए महज 1 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट पर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का भी फैसला कर सकते है.
पृथ्वी शॉ को नहीं मिला ऑक्शन में कोई खरीददार
आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का बेस प्राइस महज 75 लाख था लेकिन उसके बावजूद भारतीय स्टार बल्लेबाज को किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपने टीम स्क्वॉड में शामिल न करने का फैसला किया.
जिसके बाद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिए यह उनके आईपीएल डेब्यू के बाद पहला सीजन होगा जब पृथ्वी आईपीएल क्रिकेट के किसी सीजन का हिस्सा नहीं होंगे. पृथ्वी शॉ की बात करें तो साल 2018 से लेकर साल 2024 के दौरान उन्होंने आईपीएल क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रतिनिधित्व किया है.
From U19 WC winning captain to unsold at the IPL 2025 auction 🤯📷
Prithvi Shaw’s rollercoaster journey continues as his teammates fetch big deals! 📷📷
#PrithviShaw #IPL2025 #India #Sportskeeda pic.twitter.com/yEbkmkgvPH
— PTI_ Promoti0n (@MunirNazar3632) November 27, 2024
पृथ्वी शॉ छोड़ सकते है इंडियन क्रिकेट का साथ
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की बात करें तो आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) से पहले घरेलू क्रिकेट में भी शॉ को रणजी टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. जिस कारण से अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि पृथ्वी शॉ आने वाले दिनों में भारतीय क्रिकेट का साथ छोड़ किसी अन्य देश से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का फैसला कर सकते है.
इंग्लैंड जाकर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का फैसला कर सकते है पृथ्वी
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की बात करें तो बीते 2 काउंटी सीजन से शॉ नार्थम्प्टनशायर (Northamptonshire) के लिए खेल रहे है. ऐसे में अब पृथ्वी शॉ को लेकर यह माना जा रहा है कि शॉ भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर इंग्लैंड (England) में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत करके इंग्लैंड की टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का फैसला कर सकते है.