Prithvi Shaw: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) मौजूदा समय में अपनी वापसी के संघर्ष कर रहे हैं। वह ना केवल भारतीय टीम से बल्कि आईपीएल से भी बाहर चल रहे हैं। दरअसल आईपीएल 2025 के लिए उन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी। जिस कारण पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) काफी निराश थे।
अब बीच आईपीएल में ऐसा प्रतीत हो रहा था तो पृथ्वी (Prithvi Shaw) की टूर्नामेंट में वापसी हो सकती है लेकिन अब उस पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। कयास लगाए जा रहे थे कि पृथ्वी शॉ को गुजरात टाइटंस ग्लेन फिलिप्स की जगह अपनी टीम में शामिल कर सकती है। लेकिन अब खबर आ रही है कि पृथ्वी की जगह टीम में ये धारड़ ऑलराउंडर टीम में एंट्री कर रहा है।
फिलिप्स हुए चोटिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी गुजरात टाइटंस इस सीजन बेखौफ आगे बढ़ रही है। टीम अभी तक 6 मैच में 4 में जीत दर्ज कर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है। लेकिन शुभमन गिल की जीटी को एक बड़ा झटका लगा था। दरअसल जीटी के स्टार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे। वह चोटिल होने के बाद स्वदेश वापसी कर चुके हैं। जिसके बाद से फ्रेंचाइजी उनकी जगह टीम में रिप्लेसमेंट की तलाश कर रही थी।
Prithvi Shaw की जगह इस ऑलराउंडर एंट्री
फिलिप्स के चोटिल होने के बाद से खबर आ रही थी कि बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब जाकर जीटी की यह तलाश पुरी हो गई है, फिलिप्स की जगह टीम में श्रीलंका के धाकड़ ऑलराउंडर दासुन शनाका को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2 करोड़ रूपये की बेस प्राइज में खरीदा है।
दासुन शनाका का क्रिकेट करियर
अगर ऑलराउंडर दासुन शनाका के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 140 रन और 13 विकेट चटकाए हैं। वहीं वनडे में 71 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 1299 रन और 27 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा टी20 की बात की जाए तो उन्होंने 102 मैच में 1456 रन और 33 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: IPL के बीच नियमों में हुआ बदलाव, अंपायरों को लेकर BCCI ने लिया चौंकाने वाला फैसला