Prithvi Shaw: भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की किस्मत उनका साथ ही दे रही है। हुनर होने के बाद भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। टीम इंडिया से लेकर आईपीएल तक कहीं भी उनकी जगह नहीं बन पा रही है।
लेकिन अब बीच आईपीएल पृथ्वी (Prithvi Shaw) की किस्मत खुलती हुई नजर आ रही है। उनकी मुंबई की टीम में वापसी हो सकती है। पृथ्वी के टीम में आते ही वह लंबे-लंबे छक्के-चौके जड़ेंगे।
Prithvi Shaw की चमकेगी किस्मत !
दरअसल एक लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से मुंबई टी20 लीग का आरंभ होने जा रहा है जिसमें मुंबई के तमाम खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस लीग में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी खेलते नजर आ सकते हैं। वह भी किसी न किसी टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि कौन किस टीम का हिस्सा होगा। यहां से पृथ्वी के लिए एक नई शुरुआत हो सकती है। बता दें इस लीग का वापसी 6 साल बाद हो रही है। कोरोना के कारण लीग को बंद कर दिया गया था।
मौजूदा समय में नहीं हैं किसी टीम का हिस्सा
बता दें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) मौजूदा समय में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है। टीम इंडिया के बाद उन्हें अपनी घरेलू टीम मुंबई से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बता दें एमसीए ने उन्हें फिटनेस और अनुशासन संबंधि समस्या का हवाला देते हुए उन्हें टीम मुंबई की घरेलू टीम से बाहर कर दिया गया था। साथ ही वह इस आईपीएल में भी अनसोल्ड ही रह गए थे।
रोहित शर्मा को बनाया गया ब्रैंड एंबेसडर
बता दें इस लीग के लिए मुंबई के नामचीन खिलाड़ी रोहित शर्मा को इसका ब्रैंड एंबेसडर बनाया गया है। एमसीए ने इस लीग के लिए रोहित शर्मा को ब्रैंड एंबेसडर बनाया है। दरअसल कोरोना के बाद लीग को बंद कर दिया गया था। इसका आयोजन केवल साल 2018 और 2019 में हुआ उसके बाद दोबारा इसका आयोजन नहीं हुआ। बता दे 2800 खिलाड़ियों ने इस लीग के लिए रजिस्टर किया है।
यह भी पढ़ें: Jaiswal, Sarfaraz, Musheer….. तक पर बोली Anaya Bangar, साथ में कहा वो मुझे न्यूड तस्वीर भेजते….