Prithvi Shaw: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण का रोमांचक अपने चर्म पर पहुंच गया है. इसी बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी में मौजूद खिलाड़ियों की इंजरी को लेकर तरह- तरह की खबरें आ रही है. गुजरात टाइटंस के विदेशी खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने अपनी ग्रोइन इंजरी के चलते आईपीएल से बाहर होने का फैसला कर लिया है.
इसी बीच मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जिन्हे ऑक्शन में किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा था उन्हें उनके साथी खिलाड़ी शुभमन गिल गुजरात टाइटंस में शामिल करके अपने क्रिकेटिंग करियर को बचाने का एक मौका दे सकते है.
पृथ्वी शॉ की हो सकती है GT में एंट्री!
गुजरा टाइटंस (Gujarat Titans) के टीम स्क्वॉड की बात करें सीजन 2025 के लिए फ्रेंचाइजी ने 24 खिलाड़ियों को ही टीम स्क्वॉड में शामिल किया था. ऐसे में अब जब ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ग्रोइन इंजरी के कारण बाहर हो गए है तो उनकी जगह पर शुभमन गिल अपने पुराने साथी पृथ्वी शॉ को आईपीएल के इस संस्करण में अपने टीम स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला कर सकते है.
पृथ्वी शॉ के करियर को मिल सकता है जीवनदान
अगर शुभमन गिल बतौर कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को गुजरात टाइटंस के टीम स्क्वॉड में शामिल करती है तो इससे पृथ्वी शॉ के क्रिकेटिंग करियर को एक नया जीवनदान मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बाद गुजरात टाइटंस की टीम से आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है.
IPL में शानदार है पृथ्वी शॉ के आंकड़े
आईपीएल (IPL) क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने अपना डेब्यू साल 2018 में किया था. साल 2018 में अपना आईपीएल डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक पृथ्वी ने खेले 79 मुकाबलो में 23 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1892 रन बनाए है. इस दौरान पृथ्वी ने 18 अर्धशतकीय पारी खेली है.