Prithvi Shaw: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन एक समय ऐसा था जब पृथ्वी की तुलना महान सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से की जाती थी लेकिन अब वह कहीं किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
इतना ही नहीं बल्कि वह आईपीएल 2025 में भी अनसोल्ड रहे। पृथ्वी (Prithvi Shaw) जैसे धांसू बल्लेबाज का अनसोल्ड रहना है हर किसी के लिए चैकाने वाला था। लेकिन अब रिपोर्ट आ रही है कि पृथ्वी शॉ एक बार फिर से आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। वह इस टीम में शामिल हो सकते हैं।
LSG में शामिल हो सकते हैं Prithvi Shaw
भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी (Prithvi Shaw) टीम इंडिया के साथ अब आईपीएल (IPL) से भी बाहर चल रहे हैं। वह इस सीजन मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड हो गए थे लेकिन अब रिपोर्ट आ रही है कि पृथ्वी ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ सकते हैं।
दरअसल LSG से गेंदबाज आवेश खान और मयंक यादव बाहर हो सकते हैं। वहीं लखनऊ की टीम में भारतीय सलामी बल्लेबाज की कमी है। ऐसे में लखनऊ पृथ्वी का रूख कर सकती है। टीम को ओपनिंग के लिए भारतीय बल्लेबाज की जरूरत रहेगी। टीम बल्लेबाजी में अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम में शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: विराट कोहली के विरोध के बाद खौफ में आया BCCI! अपने बनाए गए नियमों से पीछे हटने को हुआ तैयार
लंबे वक्त से चल रहे टीम इंडिया से बाहर
एक समय में भारतीय टीम में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले पृथ्वी शॉ अब टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। दूर-दूर तक टीम में उनका नाम नहीं है। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को एक समय में दूसरा सचिन तेंदुलकर कहा जाता था। लेकिन बता दें अब पृथ्वी शॉ 3 साल से टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह आखिरी बार जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे।
12 मैच का रहा इंटरनेशनल करियर
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इंटरनेशनल क्रिकेट केवल 12 मैच ही खेले हैं। पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू मैच में ही अपने प्रदर्शन से धमाल मचा दिया था। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 5 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 42.37 की औसत से 339 रन बनाए।
वहीं वनडे फॉर्मेट में पृथ्वी शॉ ने 6 मैच खेले हैं जिनमें 31.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं। टी20 में पृथ्वी शॉ केवल 1 ही मैच खेले हैं। वहीं आईपीएल में पृथ्वी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 79 मैच में 1892 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: RCB के खिलाफ मुकाबले के लिए KKR की प्लेइंग इलेवन फिक्स, बुमराह जैसे तेज गेंदबाज का डेब्यू