Prithvi Shaw: भारतीय टीम के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें काफी लंबे समय से टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। पृथ्वी की फिटनेस और उनके खराब प्रदर्शन के कारण रणजी में उन्हें उनकी ही टीम मुंबई से भी बाहर कर दिया गया। उनका पिछले कुछ मैचों का प्रदर्शन देखे तो वह बेहद ही खराब रहा है जिस कारण उन्हें आईपीएल में दिल्ली कैपिल्स ने भी रिलीज कर दिया था।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मिला मौका
ऐसा लगता है जैसे टीम के सेलेक्टर्स उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच पृथ्वी के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। उन्हें एक सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।
रणजी में मुंबई के लिए खेलने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिए बीते कुछ साल कुछ खास नहीं रहे इसके बावजूद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा जिसका नतीजा यह है कि पृथ्वी को अब मुंबई क्रिकेट एसोशिएशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए संभावित खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल किया है। जिसके बाद शॉ की क्रिकेट लाइफ पटरी पर लौटती नजर आ रही है।
अनुशासन समस्याओं के कारण किया था बाहर
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले कुछ दिनों से फॉर्म में नहीं थे। उनका करियर उतार चढ़ाव से भरा रहा है। जब उनकी फिटनेस घटने लगी और उनके ऑफ फिल्ड विवाद बढ़ने लगे तो मुंबई ने उन्हें फिटनेस और अनुशासन संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए उन्हें टीम से बाहर निकाल दिया। बता दें कि पृथ्वी को लेकर लगातार अनुसासन संबंधी समस्यों को लेकर चर्चाओं में बने रहते थे। आय दिन उन्हें लेकर यह कहा जाता था कि वह अपने सीनियर प्लेयर्स से बदतमीजी करते हैं।