Prithvi Shaw's luck suddenly shone, he entered IPL 2025, he will be a part of this team

Prithvi Shaw: भारत के युवा सलामी बल्लेबाजों में से एक पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आईपीएल 2018 से लगातार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते आ रहे हैं। लेकिन अब वह किसी भी टीम की ओर से खेलते दिखाई नहीं देंगे। चूंकि आईपीएल 2025 ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे हैं। इस वजह से उनके फैंस काफी दुःखी हैं।

हालांकि अब अचानक उनकी किस्मत चमक गई है और वह आईपीएल 2025 में एंट्री लेने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आईपीएल सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 में क्या करते दिखाई देंगे।

Advertisment
Advertisment

ऑक्शन के बाद चमकी Prithvi Shaw की किस्मत!

Prithvi Shaw

बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अनसोल्ड रहे हैं। लेकिन अब अचानक उनकी किस्मत चमक गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार वह अनसोल्ड रहने के बावजूद आईपीएल 2025 में दिखाई दे सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह आईपीएल 2025 में जिओ सिनेमा की ओर से कमेंट्री करते दिखाई दे सकते हैं।

कमेंट्री करते दिख सकते हैं पृथ्वी शॉ

खबरों के अनुसार आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहने की वजह से अब पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कमेंट्री करने का फैसला किया है और वह आगामी सीजन जिओ सिनेमा के लिए कमेंट्री कर सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार हैं।

यही नहीं बल्कि अगर किसी टीम का कोई बल्लेबाज चोटिल होता है तो भी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की उस टीम में एंट्री हो सकती है, जिस तरह आईपीएल 2023 सीजन के दौरान केदार जाधव बीच सीजन कमेंट्री छोड़ आरसीबी का हिस्सा बने थे।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है पृथ्वी शॉ का आईपीएल करियर

25 वर्षीय पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 79 आईपीएल मैचों में हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने 79 पारियों में 23.94 की औसत से 1892 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में 147.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके बल्ले से 14 अर्धशतक भी निकले हैं। शॉ ने आईपीएल 2021 के दौरान 479 रन बनाए थे, जोकि उनके आईपीएल करियर का बेस्ट सीजन रहा था।

यह भी पढ़ें: प्रीति ज़िंटा ने दिखाई देशभक्ति, IPL 2025 ऑक्शन में आए पाकिस्तानी खिलाड़ी पर नहीं लगाई बोली, रह गया अनसोल्ड