Prithvi Shaw: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को हाल ही में मुंबई की टीम से भी बाहर किया है. मुंबई की टीम से बाहर होने के बाद पृथ्वी शॉ इस समय अपनी फिटनेस पर काम कर रहे है.
इसी बीच हम आपको पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के द्वारा अंग्रेज़ो के सरजमीं पर खेली गई दोहरी शतकीय पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें शॉ ने चौके- छक्के की बरसात करते हुए अपनी टीम के लिए 244 रनों की पारी खेली थी. पृथ्वी शॉ इसी पारी के बदौलत ही उनकी टीम ने विरोधी टीम के सामने एक बड़ी जीत अर्जित की थी.
पृथ्वी शॉ ने खेली थी 244 रनों की पारी
साल 2023 के रॉयल लंदन कप में खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने समरसेट के खिलाफ हुए एक वनडे मैच में 244 रनों की पारी खेली थी. अपनी उस 244 रनों की पारी में पृथ्वी शॉ ने 28 चौके और 11 छक्के की मदद से 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. पृथ्वी शॉ की इसी पारी के बदौलत नॉर्थहैम्प्टोशायर की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 50 ओवर में 415 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
पृथ्वी शॉ के लिस्ट ए क्रिकेट के आंकड़े है शानदार
लिस्ट ए क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने अब तक 65 मुकाबले खेले है. इन 65 मुकाबलो में पृथ्वी शॉ ने 55 से अधिक की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3399 रन बनाए है. इस दौरान शॉ ने अपने लिस्ट ए करियर में 10 शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारी खेली है. पृथ्वी शॉ के लिस्ट ए में हाई स्कोर की बात करें तो उन्होंने समरसेट के खिलाफ ही 244 रन बनाए थे.
साल 2021 में खेला था अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने साल 2018 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू टेस्ट फॉर्मेट में किया था. साल 2018 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक पृथ्वी ने इंटरनेशनल लेवल पर 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. पृथ्वी शॉ ने अपने टी20 इंटरनेशनल खेले एकमात्र मैच के बाद से लेकर अब टीम इंडिया के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है.
यह भी पढ़े: भारत की धरती पर अपना आखिरी वनडे मैच खेलेंगे ये 2 इंडियन खिलाड़ी! अब संन्यास ही बचा अंतिम विकल्प