Prithvi Shaw's swag shown in domestic cricket, critics vented their anger on the bowlers, scored 220 runs in just 53 balls

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw): भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे उभरते हुए खिलाड़ी आए और कब टीम इंडिया से बाहर हो गए पाता भी नहीं चला। इस लिस्ट में अभी सबसे पहले स्थान पर युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम है। पृथ्वी शॉ टीम इंडिया से काफी लंबे समय से बाहर चल रहें हैं।

जबकि अब उन्हें आईपीएल 2025 में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा है। जिसके चलते पृथ्वी को बड़ा झटका लगा है। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की अभी जमकर ट्रोलिंग चल रही है। लेकिन आज हम पृथ्वी शॉ द्वारा बनाए गए रिकार्ड्स के बारे में आपको बताएंगे। पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में महज 53 गेंदों में ही 220 रन कुटे थे।

Advertisment
Advertisment

Prithvi Shaw ने खेली थी तूफानी पारी

6,6,6,6...', घरेलू क्रिकेट में दिखा पृथ्वी शॉ का स्वैग, गेंदबाजों पर उतारा आलोचकों का गुस्सा, मात्र 53 गेंदों में कूटे 220 रन 1

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भले ही अभी खराब दौर से गुजर रहें हैं। लेकिन एक समय पर पृथ्वी शॉ के बल्ले के आगे अच्छे से अच्छे गेंदबाज पानी भरते लगने थे। क्योंकि, पृथ्वी शॉ ने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं।

जबकि आज हम रणजी ट्रॉफी 2023 की बात करेंगे। जिसमें पृथ्वी शॉ ने मुंबई टीम की तरफ से खेलते हुए आसाम के खिलाफ 383 गेंदों में ही 379 रनों की पारी खेली थी और अपने फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट का बेस्ट स्कोर बनाया था। पृथ्वी ने अपनी इस पारी में 49 चौके और 4 छक्के लगाए। जिसका मतलब है कि, पृथ्वी ने महज 53 गेंदों में ही 220 रन जड़े थे।

6,6,6,6...', घरेलू क्रिकेट में दिखा पृथ्वी शॉ का स्वैग, गेंदबाजों पर उतारा आलोचकों का गुस्सा, मात्र 53 गेंदों में कूटे 220 रन 2

Advertisment
Advertisment

अभी सईद मुश्ताक ट्रॉफी में खेल रहें हैं

बता दें कि, पृथ्वी शॉ अभी घरेलु क्रिकेट में खेले जा रहे सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई टीम की तरफ से खेल रहें हैं। सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते अब उनकी वापसी आईपीएल और टीम इंडिया में मुश्किल नजर आ रही है।

पृथ्वी शॉ ने सईद मुश्ताक ट्रॉफी में अबतक इस सीजन 5 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें वह 2 पारियों में बिना खाता खोले आउट हुए हैं। जबकि इसके अलावा बाकी के 3 पारियों में पृथ्वी ने 33, 40 और 23 रन बनाए हैं।

आईपीएल में नहीं लगी बोली

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन भी हाल ही में हुआ है। जिसमें पृथ्वी शॉ ने अपनी बेस प्राइस महज 75 लाख रुपए रखी थी। लेकिन इसके बाद भी उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा और इसके चलते पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे।

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आई सामने, ये 22 खिलाड़ी होंगे महामुकाबले का हिस्सा