Team India : आईपीएल 2025 की धमाकेदार मुकाबले के बाद टीम इंडिया को कई अहम मुकाबला खेलने हैं। इसी क्रम में टीम इंडिया को अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना है। बांग्लादेश दौरे पर टीम को ODI मुकाबले के साथ 5 T20 मुकाबले भी खेलने हैं।
ऐसे में सिलेक्टर्स की नजर आईपीएल पर बनी हुई है और जानकारी के मुताबिक इस आईपीएल में धांसू प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम बांग्लादेश के दौरे पर भेज सकती है। वहीं अब तक कई नाम इस दौरे को लेकर सामने आ चुके हैं। आइए आपको बताते हैं विस्तार से कि कौन खिलाड़ी हो सकते हैं टीम में शामिल।
प्रियांश को मिलेगा मौका
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस दौरे पर आईपीएल में धांसू प्रदर्शन करने वाले प्रियांश आर्या को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। प्रियांश ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ शतकीय पारी भी खेली थी, जिसके बाद वो खूब चर्चा में आए। वहीं अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि प्रियांश बांग्लादेश दौरे पर टीम के साथ हो सकते हैं।
अनिकेत की टीम में एंट्री
वह इस दौरे पर एक और खिलाड़ी है जो टीम इंडिया में डेब्यू करने जा रहा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तूफानी पारी खेलने वाले अनिकेत वर्मा की। अनिकेत ने आईपीएल में शानदार पारियां खेली हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 74 रनों की अहम पारी खेली थी। खेले गए पांच आईपीएल मुकाबले में अब तक अनिकेत ने 141 रन बनाए हैं, वहीं उनका स्ट्राइक रेट 183.11 का रहा है। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
दो खिलाड़ी की वापसी
इसके साथ ही इस टीम में कई अहम खिलाड़ियों की वापसी भी होने जा रही है। इस टीम में जितेश शर्मा के साथ-साथ सई किशोर की भी टीम में वापसी हो सकती है। जितेश ने भी आईपीएल में कई अहम और शानदार पारियां खेली हैं। मुंबई के खिलाफ उन्होंने 40 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, अनिकेत वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, साई किशोर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
डिस्क्लेमर – ये लेख संभावित है, इस दौरे को लेकर आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें : ‘ये दूसरा बाबर आज़म है..’, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं चला शुभमन गिल का बल्ला, तो फैंस ने मीम्स बनाकर किया ट्रोल