युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) इस समय पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। प्रियांश आर्या इस समय आईपीएल 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 323 रनों के साथ नौवें नंबर पर हैं। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, ये जिस हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे हैं उस हिसाब से ये जल्द ही भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हो सकते हैं।
इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से कई ऐसे खिलाड़ियों के लिए वापसी के दरवाजे बंद कर दिए हैं जो लंबे समय से वापसी के इंतजार में थे।
Priyansh Arya ने इन खिलाड़ियों के लिए बंद किए टीम के दरवाजे

पृथ्वी शॉ
युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) के बारे में कहा जा रहा है कि, ये जिस हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसके बाद से अब पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में दोबारा मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है। पृथ्वी शॉ लंबे समय से क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं और साल 2025 की नीलामी में इन्हें किसी भी टीम के द्वारा नहीं खरीदा गया था। उसी वक्त से यह कहा जा रहा था कि, अब इनके लिए भारतीय टीम में दरवाजे बंद हो चुके हैं। पृथ्वी ने भारतीय टीम के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन और 6 ओडीआई मैचों में 189 रन बनाए हैं।
ऋतुराज गायकवाड़
प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में भी कहा जा रहा है कि, अब प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) की वजह से टी20 क्रिकेट में इन्हें मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए 23 मैचों की 20 पारियों में 633 रन बनाए हैं। आईपीएल 2025 के दौरान ये इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं और अब युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, इन्हें मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है।
ईशान किशन
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन जब इन्होंने पहले ही आईपीएल मुकाबले में शतक लगाया तो सभी को उम्मीदें थी कि, बेहतरीन फॉर्म की वजह से इन्हें भारतीय टीम में दोबारा शामिल किया जा सकता है। मगर एक मैच के बाद ही ये दोबारा फ्लॉप होने लगे और अब प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) की बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, इन्हें टीम में वापसी का मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है।
केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को साल 2022 से टी20 क्रिकेट से बाहर रखा गया है। लेकिन जब इन्होंने आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से टीम को मैच जिताने के लिए बेहतरीन पारियां खेली तो सभी को यह लगा रहा था कि, अब भारतीय टीम में इनहने जल्द ही मौका दिया जाएगा। लेकिन प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) की वजह से अब इनके लिए भी दरवाजे बंद होते दिखाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – MI vs LSG मैच के दौरान क्रिकेट जगत से आई मातम की खबर, इस दिग्गज का अचानक हुआ निधन, गम में डूबा पूरा देश