पंजाब किंग्स के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) इस समय आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से कहर मचा रहे हैं। इन्होंने इस टूर्नामेंट में एक शतकीय पारी भी खेली और इसके अलावा इनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी भी निकली हैं। ईडन गार्डन के मैदान में खेले गए वर्षा बाधित मुकाबले में इन्होंने अर्धशतक लगाया है और इस अर्धशतकीय पारी के बाद ये अब ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हो गए हैं।
इसके साथ ही अब प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ने में महज कुछ ही रन कम हैं। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, अगर ये आगामी पारियों में कुछ अच्छी बल्लेबाजी कर दें तो फिर ये विराट कोहली को भी पीछे छोड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।
Priyansh Arya ने मारी ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री

पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी है और इस दौरान इन्होंने कई दिग्गज गेंदबाजों की कुटाई की है। आर्या ने कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 35 गेदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली।
इस अर्धशतकीय पारी के दम पर अब प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) ने ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी एंट्री कर ली है। इनके नाम अब 9 मैचों की 9 पारियों में 35.88 की औसत और 200.62 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने आईपीएल 2025 में एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी भी खेली है। ये अब इस सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नौवें नंबर पर आ गए हैं।
विराट कोहली से मात्र इतने रन पीछे हैं Priyansh Arya
प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) के नाम अब आईपीएल 2025 में 323 रन हो गए हैं और ये सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नौवें नंबर पर हैं। वहीं भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के नाम 9 मैचों की 9 पारियों में 65.33 की औसत और 144.11 के स्ट्राइक रेट से कुल 392 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। विराट कोहली इस सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली और प्रियांश आर्या के बीच 69 रनों का फासला है।