Bangladesh T20 Series: भारतीय टीम (Team India) के सभी खिलाड़ी फिलबाल आईपीएल में व्यस्त हैं। लेकिन इस लीग के बाद टीम को टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना होना है। जिसके लिए बहुत ही जल्द टीम का ऐलान होने वाला है।
उम्मीद जताई जा रही है कि बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) के लिए बीसीसीआई आईपीएल (IPL) में धमाल मचा रहे वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav suryavanshi) और प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
उन बल्लेबाजों को टी20 के इन 2 ओपरनर्स की जगह मौका मिल सकता है।
प्रियांश-वैभव को Bangladesh T20 Series में मिल सकता है डेब्यू

बता दें आईपीएल के बाद भारतीय टीम (Team India) वनडे और टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश के दौरे पर रहेगी। 17 अगस्त से शुरु होने वाले इस टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) के लिए बीसीसीआई (BCCI) युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) और वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav suryavanshi) को डेब्यू का मौका मिल सकता है। दोनो खिलाड़ी IPL में धमाल मचा रहे हैं। बीसीसीआई (BCCI) इन खिलाड़ियों को आईपीएल में प्रदर्शन के आधार डेब्यू का मौक दे सकती है।
दोनो खिलाड़ी IPL में मचा रहे हैं धमाल
14 वर्षीय वैभव ने आरआर के लिए अपने तीसरे IPL मैच में ही महज 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। इसके अलावा प्रियांश भी पीछे नहीं हैं उन्होंने पंजाब किंग्स के उस समय में रन बनाए जब टीम को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत रहती है।
बता दें सूर्यवंशी ने महज 3 आईपीएल मैच में 50.33 की औसत और 215.17 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए हैं। इसके अलावा वहीं प्रियांश आर्य ने 10 मैच में 34.60 की औसत और 196.59 की स्ट्राइक रेट से 346 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: 23000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, IPL के बीच ही 14 साल लंबे करियर पर लगाया ब्रेक
इन खिलाड़ियों को कर सकते हैं रिप्लेस
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में बीसीसीआई (BCCI) ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। सर्वप्रथम तो दोनो ही खिलाड़ी आईपीएल 2025 में बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं जिस कारण बीसीसीआई उन्हें बाहर कर सकती है।
बता दें अभिषेक शर्मा इस आईपीएल सीजन अपने बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आए रहे हैं। इस सीजन उनके अगर एक शतक को छोड़ दिया जाए तो पूरे सीजन वह फ्लॉप ही रहे हैं। उन्होंने 9 मैच में 240 रन बनाए हैं। वहीं संजू सैमसन भी खराब फॉर्म से जूझते नजर आए। उन्होंने 7 मैच में 224 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड सीरीज- 5 मैच- 51 रन
बता दें संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया था लेकिन वह उसमें कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उस पूरी सीरीज में संजू का बल्ला खामोश था। सीरीज में संजू के बल्ले से 4 मैच में केवल 51 रन ही आए थे
यह भी पढ़ें: GT vs SRH, Dream11 Prediction in hindi: ये हैं इस मैच 11 बेस्ट खिलाड़ी, इन्हें नहीं चुनोगे तो नहीं जीत पाओगे 3 करोड़ रूपये