चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च के दिन खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के दरमियान दुबई के मैदान में खेला जाएगा। जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करेगी उस टीम को चमचमाती हुई ट्रॉफी दी जाएगी।
इसके साथ ही प्राइज़ मनी के तौर पर आईसीसी के द्वारा कई करोड़ों रुपए दिए जाएंगे। सभी समर्थक अब यह जानने को उत्सुक हैं कि, आखिरकार चैंपियन टीम को कितने रुपए मिलेंगे, इसके साथ ही उपविजेता टीम को भी अच्छे पैसे दिए जाएंगे। वहीं इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेनी वाली हर एक टीम को प्राइज़ मनी सौंपी जाएगी।
Champions Trophy 2025 की विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला 9 मार्च के दिन खेला जाएगा और भारत व न्यूजीलैंड में से जो भी टीम इस मैच को अपने नाम करेगी उस टीम को आईसीसी के द्वारा अच्छे पैसे दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी के द्वारा चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की विजेता टीम को करीब 2.24 मिलियन यूएस डॉलर इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। भारतीय पैसों में इसे परिवर्तित करें तो यह करीब 19.5 करोड़ रुपयों के करीब पहुंचता है।
उपविजेता को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए
जो भी टीम चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में उपविजेता रहेगी उस टीम को भी आईसीसी के द्वारा भारी कीमत इनाम के तौर पर दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी के द्वारा उपविजेता टीम को 9.75 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। जबकि दोनों ही सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाली दोनों ही टीमों को मैनेजमेंट के द्वारा 4.85 करोड़ का भुगतां इनाम के तौर पर किया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्साहित नजर आ रहे हैं।
आखिरी 4 टीमों जी मिलेंगे इतने करोड़ रुपए
चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के ग्रुप स्टेज के नंबर 5 और 6 पर अपने अभियान को समाप्त करने वाली दोनों ही टीमों को आईसीसी के द्वारा 3 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही जिन टीमों ने आखिरी पोजीशन पर फिनिश किया है उन टीमों को 1.2 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा। यह इनामी राशि चैंपियंस ट्रॉफी 2027 की तुलना में 53% अधिक है।
इसे भी पढ़ें – फाइनल में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बना ये खिलाड़ी, अकेले तोड़ सकता 150 करोड़ भारतवासियों का सपना