साल 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए तैयारियों को ध्यान में रखते हुए फैसले लेने शुरू हो गए हैं।
कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्टेड किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा, जिनका रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहद ही शानदार रहता है।
रोहित शर्मा होंगे Champions Trophy में कप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रोहित शर्मा पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के कप्तान हैं और एक कप्तान के तौर पर इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
रोहित शर्मा के साथ ही मैनेजमेंट भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त कर सकते हैं। बुमराह ने कई मौकों पर रोहित की गैरहाजिरी में टीम इंडिया की उपकप्तानी भी की है।
बाबर के 5 दुश्मनों को मिल सकता है मौका
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। जिनका प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ही बेहतरीन है। कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी हर एक परिस्थिति में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाते हैं और इसी वजह से पाकिस्तान की टीम इन खिलाड़ियों से डरती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को मौका दिया जाएगा।
Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।