टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जो भी टीम इस मैच को अपने नाम करेगी वो सीरीज में 2-0 की बढ़त अपने पास कर लेगी। ब्रिस्बेन के मैदान में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही देशों के द्वारा कई खिलाड़ियों को मौके दिए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा 4 खिलाड़ी तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट 2 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
Team India में हो सकते हैं 4 बड़े बदलाव
14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा कई खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा 4 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में चुना जा सकता है। कहा जा रहा है कि, हर्षित राणा की जगह पर आकाश दीप को जगह दी जाएगी तो वहीं रविचंद्रन अश्विन को बाहर करते हुए रवींद्र जडेजा प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही नीतीश कुमार रेड्डी की जगह ध्रुव जूरेल प्लेइंग 11 में शामिल किए जा सकते हैं और मोहम्मद सिराज की जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया दे सकती है इन खिलाड़ियों को मौका
ब्रिस्बेन के मैदान में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए मैनेजमेंट के द्वारा 2 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, टीम मैनेजमेंट जोश इंग्लिश को एलेक्स कैरी की जगह बतौर विकेटकीपर प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है। तो वहीं दूसरी तरफ मिचेल मार्च की जगह ब्यू वेबस्टर को भी मौका दिया जा सकता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से इनके चयन की मांग की जा रही है।
ब्रिस्बेन मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की संभावित प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, जोश इंग्लिश (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।
ब्रिस्बेन मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जूरेल, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।