टीम इंडिया के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। इस सीरीज में बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज बैटिंग के लिए भेजा जा रहा है। मगर इनका प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं है और इसी वजह से अब खबरें आ रही हैं कि, मैनेजमेंट की वजह से अब इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
कहा जा रहा है कि, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा उसमें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को जगह मिल पाना मुश्किल है।
Abhishek Sharma होंगे टीम इंडिया से बाहर
टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को मौका मिल पाना मुश्किल है। अभिषेक शर्मा इस सीरीज के दोनों ही मैचों में बल्लेबाजी के दौरान असफल साबित हुए हैं और इसी वजह से इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पहले मैच में 16 तो वहीं दूसरे मैच में 15 रन बनाने में सफल हुए हैं। हालांकि दूसरे मैच में ये गेंदबाजी के दौरान एक विकेट लेने में सफल हुए हैं।
तिलक वर्मा कर सकते हैं Abhishek Sharma को रिप्लेस
अगर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाता है तो फिर इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर तिलक वर्मा को मौका दिया जा सकता है। तिलक वर्मा का टी20 करियर बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से इनके नाम के ऊपर चर्चा की जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, तिलक वर्मा को शिवम दुबे की जगह भारतीय टीम में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया गया है।
कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज तिलक वर्मा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले गए 16 टी20 मैचों की 15 पारियों में 33.60 की औसत से 336 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 139.41 की स्ट्राइक रेट से विरोधी गेंदबाजों की पिटाई की है। गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – भारतीय टीम में 4 तो बांग्लादेश में 3 बड़े बदलाव, अंतिम टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन का चयन