टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और इस दौरे पर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दोनों ही टीमों की नजर सीरीज के दूसरे मुकाबले के ऊपर हैं और यह मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही देशों की मैनेजमेंट के द्वारा इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में 4 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन के द्वारा 3 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया कर सकती है प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव
टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर के दिन एडिलेड के मैदान में खेल जाएगा और इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट के द्वारा तैयारियां तेजी के साथ शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में 3 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, मिचेल स्टार्क की जगह पर ब्यू वेबस्टर को जगह दी जा सकती है। इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी की जगह पर जोश इंग्लिश को शामिल किया जा सकता है वहीं चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं।
Team India में हो सकते हैं 4 बड़े बदलाव
6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान में टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस मुकाबले के लिए रोहित शर्मा, शुभमन गिल, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा को मौका दिया जा सकता है। ये सभी खिलाड़ी प्लेइंग 11 से देवदत्त पाडिक्कल, ध्रुव जूरेल, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को रिप्लेस करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
एडिलेड टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, जोश इंग्लिश (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
एडिलेड टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इसे भी पढ़ें – हाइब्रिड मॉडल का ऐलान होते ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने को हुआ तैयार, ये 15 खिलाड़ियों का चयन होना लगभग पक्का