इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज का पाँचवा मुकाबला मुंबई के मैदान में खेला जाएगा। 4 मैचों के बाद टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा कई खतरनाक खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, इंग्लैंड की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। खेल समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।
Team India की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं 4 बड़े बदलाव
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा उसमें कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि, इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की जगह ध्रुव जूरेल को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही शिवम दुबे की जगह रमनदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है और रवि बिश्नोई की जगह हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं 3 बदलाव
टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड (Team India vs England) सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए इंग्लैंड की मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा उसमें कई बड़े बदलाव के संकेत हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा जोफ्रा आर्चर की जगह मार्क वुड को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है। इसके साथ ही जैकब बेथल की जगह जेमी स्मिथ को मौका दिया जा सकता है और वहीं ब्रायडन कार्स की जगह गस एटकिंसन को मौका दिया जा सकता है।
आखिरी मुकाबले के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
आखिरी मुकाबले के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, मार्क वुड, आदिल राशिद और साकिब महमूद।
इसे भी पढ़ें – मुंबई टी20 के लिए किया गया 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या-हार्दिक समेत इन खिलाड़ियों को सुनहरा मौका