टीम इंडिया (Team India) को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। अगर टीम इंडिया इस सीरीज को जीतने में सफल हो जाती है तो फिर टीम इंडिया आसानी के साथ ‘WTC फाइनल 2025’ के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है। तो वहीं हार के साथ ही टीम इंडिया का सपना महज एक सपना रह जाएगा।
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज के बारे में कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका डिया जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा करेंगे Team India की कप्तानी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहतरीन कप्तान के तौर पर उभरें हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। रोहित शर्मा के साथ ही बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा युवा ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
कई खिलाड़ी हो सकते हैं Team India से बाहर
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में सीनियर खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाएगा। ये सभी खिलाड़ी अक्टूबर के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के साथ जुडते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि सुनने में आया है कि, बुमराह सीधे ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के साथ जुडते हुए दिखाई देंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, देवदत्त पाडिक्कल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आकाशदीप।
इसे भी पढ़ें – आखिकरकार नीता अंबानी को मिल ही गया मुंबई को छठी ट्रॉफी जिताने वाला खिलाड़ी, 30 करोड़ देकर अमेरिका से बुला रहीं खतरनाक बल्लेबाज