टीम इंडिया (Team India) को साल 2025 के अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम से भारतीय टीम को 5 टी20 मैच और 3 ओडीआई मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ओडीआई सीरीज से पहले एक बड़ी अपडेट आई है और इसके अनुसार, बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा कि युवा खिलाड़ियों को भारतीय प्रबंधन के द्वारा इस शृंखला के लिए चुना जा सकता है।
रोहित शर्मा होंगे Team India के कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐयलन किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रोहित शर्मा ओडीआई क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से कप्तान कर रहे हैं और बतौर कप्तान इन्होंने बेहद ही शानदार खेल दिखाया है। इसके साथ ही मैनेजमेंट शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान नियुक्त कर सकती है।
सीनियर खिलाड़ी नहीं होंगे Team India का हिस्सा
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में भारतीय टीम के 3 सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी आगामी टेस्ट सीरीज के लिए खुद को तैयार करते हुए दिखाई देंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए 17 सदस्यीय संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
इसे भी पढ़ें – खत्म होगा 36 महीनों का वनवास, चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के लिए टीम इंडिया में वापसी करेगा ये खिलाड़ी, बनेगा बुमराह का रिप्लेसमेंट