टीम इंडिया (Team India) को 6 फरवरी 2023 से इंग्लैंड एक खिलाफ अपने होम ग्राउंड में 3 मैचों की ओडीआई सीरीज खेलनी है। यह ओडीआई सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस सीरीज के ठीक बाद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज मे उन्हीं खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जाएगा, जिनका प्रदर्शन पहले खेले गए मैचों में बेहतर हैं।
इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा 3 ऐसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा। जिन्होंने इस सीरीज में प्रदर्शन नहीं किया तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और इसके बाद ये खिलाड़ी दोबारा भारतीय टीम के लिए खेलते हुए भी दिखाई नहीं देंगे।
शुभमन गिल हो सकते हैं Team India के कप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी जा सकती है। शुभमन गिल को हाल ही में बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान नियुक्त किया गया यहै और इससे यह बात तो जाहिर होती है कि, ये फ्यूचर में भारतीय टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी को सौंप सकते हैं।
इन 3 खिलाड़ियों के लिए है आखिरी मौका
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। जिनके लिए यह सीरीज करियर की आखरी सीरीज साबित हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और ऋषभ पंत को इस सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया जाएगा। मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर अन्य खिलाड़ियों को मौका देने के में विचार किया जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए संभावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।