टीम इंडिया (Team India) को नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज ‘WTC 2023-25’ के चक्र में टीम इंडिया की आखिरी सीरीज है। इसके साथ ही अब यह भी खबर आ रही है कि, टीम इंडिया अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी और इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 ओडीआई और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दोनों ही शृंखलाओं के लिए अलग-अलग टीमों का ऐलान किया जाएगा।
रोहित शर्मा ओडीआई में होंगे Team India के कप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, तो उस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी पिछले कुछ सालों से कर रहे हैं और बतौर कप्तान ये टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद ही शानदार साबित हुए हैं। इसी वजह से इन्हें ही कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी जा सकती है।
सूर्यकुमार यादव करेंगे Team India की कप्तानी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई दे सकते हैं। सूर्यकुमार यादव को मैनेजमेंट ने हाल ही में खेली गई श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से कप्तानी सौंपी गई थी। बतौर कप्तान इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम को 3-0 से अपने नाम किया था। इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और आवेश खान।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश को बच्चा समझ BCCI चुन रहा घटिया 15 सदस्यीय T20 टीम इंडिया, ऋतुराज कप्तान, 6 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका