टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था और इस दौरे पर टी20 सीरीज में जहां भारतीय टीम को शानदार जीत हासिल हुई थी, तो वहीं ओडीआई सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर से खबरें आ रही हैं कि, टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका के दरमियान ओडीआई सीरीज को आयोजित किया जाना है और इसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चयनकर्ताओं के द्वारा इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्टेड कर लिया गया है और इस शृंखला के लिए शेड्यूल का ऐलान होते ही 15 सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, इस टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा जो खिलाड़ी क्रिकेट वर्ल्डकप 2027 के लिहाज से महत्वपूर्ण है।
रोहित शर्मा का सकते हैं Team India की कप्तानी
हाल ही में यह खबर आई थी कि, टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका के दरमियान ओडीआई सीरीज को दिसंबर 2026 में आयोजित किया जाएगा और समर्थक इसके लिए अभी से ही तैयार बैठे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस शृंखला में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
ये खिलाड़ी हो सकते हैं Team India का हिस्सा
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को चुना जा सकता है।
वहीं रियान पराग, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल को ऑलराउंडर्स की श्रेणी में शामिल किया जाएगा और इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया (Team India) में ऋषभ पंत और केएल राहुल को चुना जा सकता है जबकि गेंदबाज के तौर पर कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मयंक यादव को मौका दिया जा सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मयंक यादव।
इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 ODI के लिए खूंखार 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! रोहित-कोहली से लेकर बुमराह तक शामिल