SA vs IND
SA vs IND

SA vs IND : भारतीय टीम को नवंबर महीने के शुरुआती दिनों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए अफ्रीकी दौरे पर जाना है। यह दौरा भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास माना जा रहा है क्योंकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि, SA vs IND दौरे के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद भारतीय समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। मगर इस बात की सच्चाई यह है कि, SA vs IND टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलियाई दौरे के ठीक पहले है और ऐसे में मैनेजमेंट अपने खिलाड़ियों के वर्कलोड को ज्यादा नहीं बढ़ाना चाहती है।

SA vs IND सीरीज में ये खिलाड़ी होगा टीम का कप्तान

SA vs IND
SA vs IND

SA vs IND सीरीज को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में युवा खिलाड़ियों को प्रमुखता से मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा SA vs IND सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई दे सकते हैं। सूर्या को बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने अब आधिकारिक तौर पर भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है और कहा गया है कि, ये आगामी कई बड़े इवेंट तक क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

SA vs IND सीरीज में इन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

SA vs IND सीरीज को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा SA vs IND टी20 सीरीज में ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। ईशान किशन करीब 9 महीनों से भारतीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं और ऐसे में ये उनके लिए कमबैक सीरीज हो सकती है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा अभिषेक शर्मा को भी मौका दिया जा सकता है।

SA vs IND टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान। 

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू करेंगे ये 2 युवा भारतीय खिलाड़ी, एक ने ठोके 183 रन, तो दूसरे ने चटकाए 8 विकेट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...