टीम इंडिया (Team India) को 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों कि घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है और यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में युवा और मिश्रित खिलाड़ियों का मिश्रित जत्था शामिल होगा।
इसके साथ ही यह भी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी भी किसी नए खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है।
हार्दिक पंड्या हो सकते हैं Team India के कप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई थी। लेकिन तमिलनाडु क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित टूर्नामेंट बुची बाबू में खेलते हुए सूर्यकुमार यादव बुरी तरह से इंजर्ड हो गए हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, ये बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से भी इंजरी की वजह से बाहर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चयनसमिति के द्वारा सूर्यकुमार यादव की जगह पर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी Team India में जगह
बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में पुराने चेहरों को दरकिनार कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माइंजेमएन्ट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को एक मर्तबा फिर से दरकिनार किया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और अभिषेक शर्मा को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इन खिलाड़ियों की जगह पर अन्य खिलाड़ियों को मैनेजमेंट के द्वारा चुना किया जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, रियान पराग, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।