टीम इंडिया (Team India) इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है और इस सीरीज में इनका प्रदर्शने बेहद ही शानदार रहा है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह सीरीज टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है और उसके
अनुसार चयनकर्ताओं के द्वारा इस सीरीज में ईरानी कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके साथ ही कई खिलाड़ियों को फेयरवेल भी दिया जा सकता है।
Team India के खिलाड़ियों को मिल सकता है फ़ेयरवेल

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो लंबे समय से भारतीय टीम के साथ थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, और अजिंक्य रहाणे को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा कि, यह सीरीज इनके लिए फ़ेयरवेल सीरीज होगी, इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह भी खबर आ रही है कि, रविचंद्रन अश्विन के लिए भी यह सीरीज फ़ेयरवेल सीरीज साबित हो सकती है।
ईरानी कप के 3 खिलाड़ी होंगे Team India का हिस्सा
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें ईरानी कप में हिस्सा लेने वाले 3 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा मुशीर खान, यश दयाल और राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), मुशीर खान, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, यश दयाल और राहुल चाहर।
इसे भी पढ़ें – 7 छक्के, 86 चौके और 498 रन… इस बल्लेबाज के साथ साथी खिलाड़ियों ने कर दी राजनीति, 500 रन बनाने से रोकने के लिए किया ये गलत काम