Promo and schedule of England Test series released, these 18 Indian players will fly to London! bumrah captain

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series):टीम इंडिया इस साल इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरे में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी जरुरी है. इस सीरीज के लिए ब्रॉडकास्टर ने प्रोमो जारी कर दिया है.

ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है इसलिए टीम मैनेजमेंट ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है और इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्ट कर लिया है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों को टीम से ड्राप किया जा सकता है.

बुमराह संभाल सकते हैं England Test Series में कप्तानी

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का प्रोमो और शेड्यूल हुआ जारी, ये 18 भारतीय खिलाड़ी लंदन को भरेंगे उड़ान! बुमराह कप्तान 1

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान सँभालते हुए दिखाई दे सकते है. बुमराह इसके पहले भी टीम इंडिया की कमान संभाल चुके है. उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी दो मैचों में कप्तानी की थी जिसमें टीम इंडिया एक मैच जीतने में सफल हुई थी जबकि आखिरी मैच में बुमराह के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

रोहित हो सकते हैं ड्राप

दरअसल रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी मैच में नहीं खेले थे और उन्होंने बाहर बैठने का निर्णय लिया था. हालाँकि मीडिया ख़बरों की मानें, तो वो संन्यास लेने वाले थे लेकिन किसी कारणवश उन्होंने संन्यास नहीं लिया लेकिन उनकी और सेलेक्टर्स की आपस में बातचीत हो चुकी है कि वो उन्हें अब टेस्ट में आगे खेलते हुए नहीं देख रहे है इसलिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में नहीं चुना जा सकता है.

सोनी ने जारी किया प्रोमो


आपको बता दें, इंग्लैंड और इंडिया के बीच ये सीरीज टीवी में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क में देखि जा सकती है और ऑनलाइन आप इसे सोनी लिव ऍप पर देख सकते हैं. इस सीरीज के लिए सोनी ने प्रोमो भी जारी कर दिया है. सोनी ने इस प्रोमो में सबसे बड़ी बात ये हैं कि इसमें टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान फीचर करते हुए नहीं दिख रहे है, जो कि एक क्लियर अंदाजा दे रहा है कि वो इस सीरीज में खेलते हुए नहीं दिख सकते है.

कब होने हैं मैच?

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 से 24 जून के बीच हेडिंग्ले में खेला जायेगा, जबकि दूसरा मैच 2 से 6 जुलाई के बीच एजबेस्टन में खेला जायेगा जबकि तीसरा मैच 10 से 14 जुलाई के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा. वहीँ चौथा आंच 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेला जायेगा और आखिरी मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन में खेला जायेगा.

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम-

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल ( विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: क्या रोहित शर्मा ले रहे संन्यास? इंग्लैंड सीरीज में नामोनिशान नहीं, ये खिलाड़ी बनेंगे कप्तान-उपकप्तान