Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पुजारा-ईशान फिर नजरंदाज, हार्दिक-सूर्या को मौका, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!

पुजारा-ईशान फिर नजरंदाज, हार्दिक-सूर्या को मौका, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! 1

ईशान किशन (Ishan Kishan): भारतीय क्रिकेट टीम को आने वाले समय में लगातार सीरीज खेलनी है और फैंस को क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा. टीम इंडिया फिलहाल एक ब्रेक पर है और प्रशंसक उन्हें 40 से अधिक दिनों से एक्शन में नहीं देख सके हैं.

हालाँकि, फैंस को आने वाले समय में अब इतना लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि भविष्य में एक के बाद एक सीरीज खेली जानी है. इसी कड़ी में इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी होनी है और इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होंगी.

चेतेश्वर पुजारा और Ishan Kishan को किया जा सकता है बाहर

पुजारा-ईशान फिर नजरंदाज, हार्दिक-सूर्या को मौका, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! 2

दरअसल, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. इसका मुख्य कारण उनका ख़राब फॉर्म भी रहा है और अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका चुना जाना बहुत ही मुश्किल लग रहा है.

अगर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की बात करें तो उनकी अनुशासनहीनता के चलते उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम से बाहर किया था. यही नहीं किशन को BCCI ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था और अब उनका भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चयन होना बहुत ही मुश्किल लग रहा है.

हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की हो सकती है वापसी

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले 6 सालों से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में उनकी वापसी हो सकती है. पांड्या ने भारत के लिए वनडे और टी-20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और अब उनकी वापसी हो सकती है.

स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए टी-20 प्रारूप में सबसे बड़े मैच विनर बन चुके हैं और अब उनकी वापसी टेस्ट क्रिकेट में भी हो सकती है. दरअसल, गौतम गंभीर के भारतीय टीम का हेड कोच बनने के बाद अब सूर्या की भी टेस्ट में वापसी हो सकती है.

अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की बात करें तो इसकी शुरुआत 22 नवंबर से होगी और इसका पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पिछले 10 सालों से इस ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया हुआ है और वे इसे बरकरार रखना चाहेंगे.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर का लाडला है ये खिलाड़ी, हर सीरीज में होता फ्लॉप, लेकिन अगली सीरीज की टीम लिस्ट में सबसे पहले आता नाम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!