India vs England Test Series: फरवरी के महीने में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। लेकिन बहुत जल्द इंडियन टीम के इंटरनेशनल मैचेज शुरू होने जा रहे हैं। टीम इंडिया सबसे पहले अपने मैचों की शुरुआत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) से करेगी।
इंडियन टीम इंग्लैंड के साथ इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है और इसको लेकर एक बहुत बड़ी जानकारी मिली है।
इस जानकारी के अनुसार इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई भारत की टीम में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को एक बार फिर वापसी का मौका दे रही है। इसके अलावा साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) को भी इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा बनने का मौका मिलने जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम किस तरह की हो सकती है।
20 जून से इंग्लैंड में खेली जाएगी England Test Series

भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है के बारे में जानने से पहले एक बार यह जान लीजिए कि यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 और 2027 साइकिल में इंडियन टीम की पहली टेस्ट सीरीज होगी।
इस सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा। वहीं अंतिम मैच 31 जुलाई से होगा। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान मई के अंतिम सप्ताह में कर सकती है।
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की हो सकती है वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम को अपने अंतिम दो टेस्ट सीरीज में खराब बल्लेबाजी की वजह से एकतरफ़ा हार का सामना करना पड़ा था। इंडियन टीम को सबसे पहले अपने घर में न्यूजीलैंड से और फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में हार मिली थी। इन दोनों बार भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी कमजोर रही थी, जिस वजह से भारतीय टीम हार रही थी। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए बीसीसीआई चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को फिर से मौका दे सकती है।
मालूम हो कि अजिंक्य रहाणे अंतिम बार साल 2023 वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में खेलते दिखाई दिए थे। वहीं पुजारा को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद से मौका नहीं दिया गया है। आईपीएल 2025 में रहने काफी अच्छा भी प्रदर्शन कर रहे हैं और पुजारा कमबैक के लिए तैयार बैठे हैं। पुजारा ने हाल ही में कहा है कि अगर बीसीसीआई को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए मेरी जरूरत पड़ेगी तो मैं तैयार हूं।
साईं सुदर्शन को मिल सकता है मौका
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन इस समय गजब के फार्म से गुजर रहे हैं। आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ है। इस आईपीएल सीजन अब तक वह 500 से अधिक रन बना चुके हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने 10 मैचों में 50.40 की औसत और 154 की स्ट्राइक रेट से 504 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच बार 50 प्लस का स्कोर खड़ा किया है।
रोहित शर्मा कर सकते हैं कप्तानी
बताते चलें कि भारतीय टीम को भले ही रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उसके बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को एक बेहतरीन जीत दिलाई थी। इस वजह से बीसीसीआई एक बार फिर रोहित शर्मा को कप्तान पद की जिम्मेदारी सौंप सकती है।
कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वॉड
रोहित शर्मा (C), जसप्रीत बुमराह (VC), यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और नितीश कुमार रेड्डी।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। मगर बहुत जल्द इसका ऐलान किया जा सकता है। यह टीम लेखक की निजी राय, खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन और कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार बनाई गई है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव ही होंगे भारत के कप्तान, लेकिन अक्षर पटेल नहीं ये खिलाड़ी उपकप्तान