Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और ये महज कुछ ही ओवरों में किसी भी गेंदबाजी लाइन-अप को तबाह कर सकते हैं। रोहित की इसी आक्रमकता की वजह से इन्हें खूब पसंद किया जाता है और हर एक खिलाड़ी इनकी नकल करने की कोशिश भी करता है।

डोमेस्टिक क्रिकेट में एक बल्लेबाज ने ठीक उसी अंदाज से गेंदबाजों की पिटाई की है जिस अंदाज से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करने के लिए मशहूर हैं। इसी वजह से कई लोगों ने तो इस खिलाड़ी की तुलना रोहित शर्मा के साथ भी की थी। कहा जा रहा है कि, इस खिलाड़ी के आक्रमक रुख को रोहित भी खासा पसंद करते हैं।

इस बल्लेबाज ने की Rohit Sharma के अंदाज में पिटाई

6,6,6,6,6,6,6...,' प्रीति ज़िंटा के चहेते खिलाड़ी को चढ़ा रोहित शर्मा का नशा, रो पड़े गेंदबाज, मात्र 22 गेंदों में ही बना डाले 106 रन 1

आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को उसी अंदाज से बल्लेबाजी करना पसंद है जिस अंदाज से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए दिखाई देते हैं। प्रभसिमरन सिंह ने ये पारी साल 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की टीम के लिए खेलते हुए खेली थी। इस पारी के दौरान प्रभसिमरन सिंह ने 140 गेदों का सामना करते हुए 13 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 167 रनों की पारी खेली थी।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में पंजाब और विदर्भ के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए। 291 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने प्रभसिमरन सिंह की शतकीय पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 47.5 ओवरों में 294 रन बनाते हुए हासिल कर लिया।

बेहद ही शानदार है प्रभसिमरन का करियर

अगर बात करें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 35 लिस्ट ए मैचों की 34 पारियों में 34.66 की औसत और 98.02 की औसत से 1040 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इसके अलावा पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए इनका आईपीएल करियर भी शानदार है।

इसे भी पढ़ें – IND vs BAN, STATS: भारत-बांग्लादेश मैच में बने कुल 15 बड़े रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले ऑलराउंडर बने अश्विन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...