आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मैनेजमेंट के द्वारा नीलामी के दिन बेहतरीन खिलाड़ियों को स्क्वाड्स का हिस्सा बनाया गया है। इन्होंने आईपीएल 2024 के खिताब विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है और इसके साथ ही ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, युजवेन्द्र चहल जैसे खिलाड़ियों को भी इस टीम ने अपने साथ जोड़ा है।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 की नीलामी में एक ऐसे खिलाड़ी को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है जोकि हार्दिक पंड्या की तरह बड़े शॉट्स बेहद ही आसानी के साथ खेल सकता है और इसके साथ ही टीम के लिए गेंदबाजी भी कर सकता है।
Punjab Kings की टीम ने इस खिलाड़ी को बनाया है स्क्वाड का हिस्सा

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 की नीलामी में मुंबई की डोमेस्टिक टीम के एक खिलाड़ी को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया। इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मैनेजमेंट के द्वारा नीलामी में मुंबई के ऑलराउंडर सूर्यांश शेडगे को 30 लाख की कीमत में स्क्वाड में शामिल किया गया है। इस खिलाड़ी के बारे में कहा जा रहा है कि, ये आगामी समय में हार्दिक पंड्या को रिप्लेस कर सकता है।
कप्तान अय्यर ने मैनेजमेंट को दी थी सलाह
जब सूर्यांश शेडगे को नीलामी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का हिस्सा बनाया तो उस समय यह खबर आई थी कि, इनको श्रेयस अय्यर ने स्क्वाड में शामिल करने की सलाह दी थी। दरअसल बात यह है कि, सूर्यांश शेडगे ने अय्यर की कप्तानी में मुंबई के लिए खेलते हुए बेहतरीन खेल दिखाया था और तभी से अय्यर इस 22 वर्षीय खिलाड़ी के प्रदर्शन से प्रभावित थे।
Shreyas Iyer recommended Suryansh Shedge ahead of the Day 2 in the auction for PBKS ⚡
– The eye for the talent of Captain…!!!! pic.twitter.com/PnUM7in2LI
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 15, 2024
बेहद ही शानदार है करियर
अगर बात करें सूर्यांश शेडगे के टी20 करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 9 मैचों की 9 पारियों में 251.92 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट और 43.66 की औसत से 131 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 9.27 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – ‘वो बेस्ट है..’, ना कोहली- ना रोहित, बल्कि इस खिलाड़ी को दिनेश कार्तिक ने बताया चैंपियंस ट्रॉफी का बेस्ट परफॉर्मर