IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारी को तेज कर दिया है। ऐसा सुनने में आ रहा है कि, बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के द्वारा सभी टीमों को जल्द से जल्द रिटर्न किए गए खिलाड़ियों की सूची को जारी करने का आदेश दे दिया जाएगा। इसके साथ ही हाल ही में बीसीसीआई ने IPL 2025 की रिटेन्शन को लेकर नये नियम बनाए हैं।

IPL 2025 को मद्देनजर रखते हुए पंजाब किंग्स के खेमे में भी चहल-पहल तेज हो गई है। रिपोर्ट्स की माने तो पंजाब किंग्स की मैनेजमेंट के द्वारा लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2025 के लिए पंजाब कर सकती है इस खिलाड़ी को रिटेन

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

आईपीएल के इतिहास में अगर पंजाब किंग्स के द्वारा की गई खोज की बात करें तो उसमें सबसे पहला नाम बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का आता है। अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए पिछले कई सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी प्रदर्शन के दम पर ही उन्हें भारतीय टीम में भी जगह दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पंजाब किंग्स की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 से पहले केवल अर्शदीप सिंह को ही रिटेन किया जाएगा।

अन्य सभी खिलाड़ियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

पंजाब किंग्स की मैनेजमेंट अपने अजीबो-गरीब फैसलों के लिए हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती है। अब IPL 2025 के पहले पंजाब से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है और इसके अनुसार मैनेजमेंट के द्वारा आगामी सत्र से पहले टीम के कई खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जाएगा।

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि, अर्शदीप सिंह को छोड़कर टीम के अन्य 24 खिलाड़ियों को आगामी सत्र से पहले बाहर कर दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, शिखर धवन ने पहले ही अपने करियर को विराम लगाने का ऐलान कर दिया है।

IPL 2025 के लिए पंजाब ने नियुक्त किया है नया कोच

पंजाब किंग्स की टीम मैनेजमेंट ने IPL 2025 से पहले दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को अपना नया कोच नियुक्त कर दिया है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि रिकी पोंटिंग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को ही आगामी सत्र के लिए ऑक्शन टेबल में अपने नाम करने की कोशिश करेंगे। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट यह भी दावा कर रहे हैं कि, रिकी पोंटिंग के द्वारा दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ को पंजाब किंग्स की स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! ऋतुराज-अर्शदीप सिंह और मयंक यादव का डेब्यू

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...