लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम पंजाब किंग्स (Lucknow Super Giants vs Punjab Kings) मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की टीम ने इस मुकाबले में 10 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 171 रन बनाए।
इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को 8 विकेटों से अपने नाम कर लिया। लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम पंजाब किंग्स (Lucknow Super Giants vs Punjab Kings) मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं और हम आपको इन्हीं सब रिकॉर्ड्स और आकड़ों को बताने जा रहे हैं।
Lucknow Super Giants vs Punjab Kings मुकाबले में बने रिकॉर्ड्स

1. ऋषभ पंत बनाम ग्लेन मैक्सवेल
16 गेंदें
12 रन
3 विकेट
2. निकोलस पूरन बनाम युजवेन्द्र चहल (टी20 में)
14 पारी
83 गेंदें
142 रन
दो आउट
स्ट्राइक रेट 171.08
4/6 – 5/12
3. निकोलस पूरन की पिछली 6 आईपीएल पारियां
48*(26)
61(27)
75(29)
75(30)
70(26)
44(30)
4. 62/1 इकाना स्टेडियम में बनाया गया दूसरा पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर है।
5. नेहाल वढेरा ने इस मुकाबले में बैटिंग करते हुए 23 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इस मैदान में बनाया गया यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।
6. लखनऊ और पंजाब के दरमियान अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं और इनमें से 3 मुकाबलों में लखनऊ तो वहीं 2 मुकाबलों में पंजाब ने बाजी मारी है।
7. श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में अपनी 23वीं आईपीएल फिफ्टी लगाई है।
8. प्रभसिमरन सिंह ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल करियर की चौथी पारी खेली है।
9. इन सत्रों में पंजाब किंग्स ने जीते हैं अपने शुरुआती मुकाबले
2014
2017
2023
2025
10. श्रेयस अय्यर के नाम अब आईपीएल 2025 में 2 अर्धशतक हो गए हैं और कई खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6..34.95 करोड़ी खिलाड़ियों के आगे बेदम हुई LSG, अपने ही गढ़ में अदब से हारे नवाब, PBKS की 8 विकेट से शानदार जीत