पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने जीत लिया है। राजस्थान रॉयल्स की यह इस सीजन की दूसरी जीत है। वहीं पंजाब किंग्स को पहली हार मिली है। तो आइए जानते हैं कि आज के इस मैच में पंजाब की हार के तीन सबसे बड़े कारण क्या हैं।
पंजाब किंग्स को मिली हार
बता दें कि पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का यह मैच मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 205-4 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब की टीम सिर्फ 155-9 रन बना सकी। इसके चलते उसे 50 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा। राजस्थान के जीत के हीरो रहे जोफ्रा आर्चर, जिन्होंने तीन सफलताएं अर्जित की।
ये है पंजाब किंग्स के हार के कारण
खराब गेंदबाजी
इस मैच में पंजाब किंग्स की हार की सबसे बड़ी वजह इस टीम की गेंदबाजी रही। पंजाब किंग्स का कोई भी गेंदबाज आज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। इस टीम के सभी गेंदबाज उम्मीद से ज्यादा महंगे रहे। पंजाब को पहली सफलता 11वें ओवर में मिली तब तक यह टीम अच्छे खासे स्थिति में थी। इसके बाद भी यह टीम समय-समय पर विकेट नहीं चटका सकी और साझेदारी होते रही। अंतिम पलों में रियान पराग, हेटमायर और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की, जिस वजह से आरआर की टीम बड़ा स्कोर करने में कामयाब रही।
टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन
पंजाब किंग्स की हार का एक सबसे बड़ा कारण इस टीम के टॉप ऑर्डर का फ्लॉप होना रहा। इस टीम ने 6.2 ओवर्स में ही 43 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद यह टीम उसे हिसाब से कम बैक नहीं कर सकी।
बल्लेबाजों का स्लो खेलना
इस मैच में पंजाब किंग्स की हार का एक अन्य कारण इस टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों का स्लो खेलना रहा। मिडिल ऑर्डर में ग्लेन मैक्सवेल और नेहाल वढेरा ने पार्टनरशिप करने के लिए काफी ज्यादा समय ले लिया, जिस वजह से उन पर प्रेशर बढ़ गया और अंत में बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के चक्कर में पूरी बैटिंग लाइनअप ढ़ेर हो गई। नेहाल वढेरा ने 41 गेंद में 62. जबकि मैक्सवेल ने 21 गेंद में 30 रन बनाए।