Punjab Kings: आईपीएल 2025 अपने धमाकेदार शुरुआत के बाद अब अपने चरम पर पहुँच गया है जहाँ पर हर एक मैच काफी रोमांचक हो रहा है. सभी टीमें काफी कड़ी टक्कर दे रही है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने भी इस आईपीएल के पहले अपने पूरे कोचिंग स्टाफ को बदल दिया था और उनकी जगह पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पॉन्टिंग को कोच बनाया था और उन्होंने कप्तान के तौर पर पिछले साल के आईपीएल विनिंग कप्तान श्रेयस अय्यर को भी खरीदा था.
जिसका नतीजा भी उन्हें देखने को मिल रहा है. पंजाब की टीम ने पहले ही मुकाबले में जीत दर्ज कर ली है. लेकिन उसके बाद भी वो अगले मैच में दो बदलाव कर सकते है. पंजाब का अगला मुकाबला लखनऊ के खिलाफ 1 अप्रैल को है.
Punjab Kings की प्लेइंग इलेवन से प्रभसिमरन को किया जा सकता है ड्रॉप
पंजाब किंग्स ओपनिंग बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को काफी समय से बैक कर रही है, लेकिन वो यदा कदा ही प्रदर्शन करने में सफल हुए है. आईपीएल 2025 के पहले मैच में भी वो जल्दी आउट हो गए थे जिसके चलते उन्हें इस मैच में ड्रॉप किया जा सकता है. प्रभसिमरन को टीम से ड्रॉप करके ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश इंग्लिस को टीम में मौका दिया जा सकता है.
इंग्लिस ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाया था. इंग्लिस के आने से पंजाब की बल्लेबाजी और मजबूत और आक्रामक हो सकती है.
ओमरजई की जगह वढेरा को मिल सकता है मौका
वहीँ अफ़ग़ानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई को भी टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. ओमरजई ने भी पहले मैच में कुछ ख़ास नहीं किया था और गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए थे. ओमरजई की जगह पर नेहाल वढेरा को मौका दिया जा सकता है. वढेरा ने पिछले साल आईपीएल में काफी अच्छी परियां खेली थी उसके बाद उनका डोमेस्टिक में भी प्रदर्शन ठीक था इसलिए उनको मौका दिया जा सकता है. उनके आने से टीम को एक बांये हाथ का बल्लेबाज भी मिल सकता है जो कि उनके मध्यक्रम में मिसिंग है.
लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्या, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को यांसेन, विजयकुमार विषक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर- सूर्यांश शेडगे
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि आईपीएल 2025 में पंजाब और लखनऊ के मुकाबले में पंजाब की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस मैच के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: रोहित शर्मा की तरह मोटे हो गए हैं धोनी, निकल चुकी तोंद, वायरल तस्वीर ने खोली माही के फिटनेस की पोल