Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बीच सीजन Punjab Kings खेलेगी बड़ा मास्टरस्ट्रोक, 1142 विकेट लेने वाले धाकड़ गेंदबाज की कराएगी IPL में एंट्री!

'OPREATION SINDOOR' created a sensation in IPL, BCCI suddenly changed the schedule, 2 matches of Punjab Kings shifted
'OPREATION SINDOOR' created a sensation in IPL, BCCI suddenly changed the schedule, 2 matches of Punjab Kings shifted

Punjab Kings : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. हर खिलाड़ी चाहता है की इस लीग में खेल कर वो पैसे और नाम खूब बनाये लेकिन इस लीग में खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना पूरा नहीं होता है. लेकिन बीच आईपीएल के दौरान ही अब एक खिलाड़ी की किस्मत चमकने वाली है.

दरअसल पंजाब की टीम एक ऐसे गेंदबाज़ को टीम में शामिल करने जा रही है जिसके नाम 1142 विकेट शामिल हैं. आइये जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी और किस खिलाड़ी के जगह पर मिल रहा मौका.

लोकी फेर्गुसन हुए टीम से बाहर

Punjab Kings

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर के बीच ही पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. पंजाब की टीम से एक ऐसे खिलाड़ी को को बहार जाना पड़ा जिसके बाद पंजाब को बड़ा झटका लगा है. दरअसल चोट के कारन टीम से लोकी फर्गुसन बाहर हो गए हैं. लौकी हैदराबाद के खिलाफ मुक़ाबले में इंजरी का शिकार हुए थे. लौकी ने महज़ दो ही गेंद कराये थे की उन्हें दिक्कत आ गयी जिसके बाद वो मैदान छोड़ कर चले गए थे. वहीं अब पंजाब की टीम ने उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट चुन लिया है.

टिम सउदी की चमकी किस्मत

इस सीजन काफी अच्छे लय में चल रही पंजाब की टीम ने लौकी की जगह टीम में न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी टिम सउदी को शामिल कर सकती है. पंजाब को लौकी की तरह ही तेज़ और धांसू गेंदबाज़ चाहिए जो टीम में धाकड़ प्रदर्शन दिखा सके वहीं अब पंजाब की टिम में सउदी लो लेकर खबरे तेज़ हो गयी है. बता दें इस आईपीएल के मेगा ऑक्शन में टिम सउदी अनसोल्ड रहे थे. वहीं अब उन्हें अगर पंजाब मौका देती है तो उनके लिए बड़ी बात साबित होगी.

कैसे हैं टिम के आँकड़ें

अगर टिम की बात करे तो टिम ने साल 2011 में आईपीएल की शुरुआत की थी, तब टिम सउदी  चेन्नई की टीम का हिस्सा थे. वहीं अगर टिम सउदी के आंकड़ों को देखें तो टिम ने 54 आईपीएल मुकाबलों में 8.66 की इकॉनमी से 47 विकेट हासिल किए हैं.

ये भी पढ़ें : MI vs SRH मुकाबले के बाद दिलचस्प हुई ऑरेंज कैप की रेस, Suryakumar Yadav नंबर 1 बनने से मात्र इतने रन पीछे, देखिए टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!