Punjab Kings: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) इस सीजन अच्छे फॉर्म में नजर आ रही है। टीम 10 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। अब टीम को अपना अगला मैच 26 अप्रैल को केकेआर के साथ खेलना है।
लेकिन इसी बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के एक खिलाड़ी ने अपनी टीम छोड़कर जाने क फैसला किया है। उन्होंने बीच टूर्नामेंट में आगे खेलने से मना कर दिया है। अब वह घर वापसी कर रहे हैं।
Punjab Kings का हिस्सा रहे खिलाड़ी ने छोड़ी अपनी टीम
आईपीएल (IPL) का खुमार धीरे-धीरे बढ़ रहा है, 5 टीमें ऐसी हैं जो 10 अंक के साथ प्लेऑफ की रेस लड़ रही हैं। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि 2023 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हिस्सा रह चुके मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) PSL 2025 खेलने पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने अब PSL से अपन नाम वापस ले लिया है। बता दें पीएसएल की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मैथ्यू शॉर्ट को 6.17 करोड़ रूपये में खरीदा था।
इस कारण लिया नाम वापसी
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने अपना नाम चोटिल होने के कारण वापस लिया है। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि वह पीएसएल के लिए पाकिस्तान पहुंच गए थे लेकिन चोट से ना उबरने के कारण उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है।
इसकी जानकारी इस्लामाबाद फ्रेंचाइजी ने खुद दी है। फ्रेंचाइजी ने बताया कि शॉर्ट रिकवरी कर रहे थे लेकिन प्रैक्टिस के दौरान वह दिक्कत महसूस कर रहे थे, जिस कारण उनका ना खेलना ही बेहतर होगा।
मैथ्यू शॉर्ट का क्रिकेट करियर
अगर मैथ्यू शॉर्ट के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 29 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 15 वनडे मैच में 21 की औसत से 280 रन बनाए हैं वहीं 14 टी20 मैच में 21 की औसत से 293 रन बनाए हैं। वहीं IPL में उन्होंने साल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए 6 खेले हैं जिसमें उन्होंने 117 रन बनाए हैं।