Quinton de Kock 7th ODI Hundred Against India: दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने संन्यास से वापसी का फैसला कुछ समय पहले ही किया और इसके तुरंत बाद टीम ने उन्हें स्क्वाड का हिस्सा बनाया। अब डी कॉक ने भी अपने ऊपर जताए गए भरोसे को सही साबित कर दिया और भारत के खिलाफ विशाखापट्ट्नम में जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में अपने करियर का 23वां वनडे शतक जड़ दिया।
अपनी इस बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने एक खास लिस्ट में टॉप पर जगह बना ली है। उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है।
भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में Quinton De Kock की जबरदस्त शतकीय पारी

टॉस हारकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन उसके ओपनर रयान रिकेल्टन खाता खोले बिना ही पहले ओवर में आउट हो गए लेकिन क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने अलग ही मूड में नजर आए। डी कॉक ने शुरुआत से ही टीम इंडिया के गेंदबाजों को निशाना बनाया और जमकर बड़े शॉट खेले। उन्होंने तेज गेंदबाज हों या स्पिनर्स, दोनों पर ही रहम नहीं किया और धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की।
क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद ज्यादा एग्रेसिव बल्लेबाजी करते हुए शतक तक का सफर तय किया। डी कॉक ने 80 गेंदों में अपने वनडे करियर का 23वां और टीम इंडिया के खिलाफ सातवां शतक लगाया। शतक के बाद तेजी से रन बनाने के प्रेस में डी कॉक ज्यादा देर नहीं टिक पाए और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके बल्ले से 89 गेंदों में 106 रनों की पारी आई, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल रहे।
भारत के खिलाफ सातवां वनडे शतक लगाकर डी कॉक इस लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंचे
क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को अपने करियर की शुरुआत से ही भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में खेलने काफी रास आता रहा है। इसी वजह से उनका रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ काफी जबरदस्त है। वहीं, विशाखापट्ट्नम में डी कॉक ने भारत के खिलाफ एक और शतक ठोक बड़ी उपलब्धि अपनी नाम कर ली है। डी कॉक अब टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में सबसे कम पारियों में सर्वाधिक 7 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
भारत के खिलाफ वनडे में सात शतक के लिए क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने सिर्फ 23 पारियों का सहारा लिया, जबकि इस लिस्ट पर टॉप स्थान पर अभी तक रहने वाले श्रीलंका का सनथ जयसूर्या ने 85 पारियां ली थीं। ये दोनों ही बल्लेबाज संयुक्त रूप से टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 7-7 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन डी कॉक ने कम पारियों में ऐसा करके जयसूर्या को पछाड़ दिया है।
भारत के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
7 – क्विंटन डी कॉक (23 पारी)
7 – सनथ जयसूर्या (85 पारी)
6 – एबी डिविलियर्स (32 पारी)
6 – रिकी पोंटिंग (59 पारी)
6 – कुमार संगकारा (71 पारी)
कुमार संगकारा की भी क्विंटन डी कॉक ने की बराबरी
क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने एक तरफ श्रीलंका के सनथ जयसूर्या को टीम इंडिया के खिलाफ सबसे कम पारियों में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया, वहीं उनके ही हमवतन कुमार संगकारा की भी बराबरी कर ली। जी हां, वनडे में विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा शतक के मामले में टॉप पर मौजूद संगकारा की डी कॉक ने बराबरी कर ली है। इन दोनों के नाम 23-23 वनडे शतक हैं। अब डी कॉक को संगकारा से आगे निकलने के लिए सिर्फ एक शतक की दरकार है।
FAQs
क्विंटन डी कॉक ने तीसरे वनडे में कितने रनों की पारी खेली?
भारत के खिलाफ वनडे में 7 शतक बनाने के लिए डी कॉक ने कितनी पारियां ली?
यह भी पढ़ें: रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के हेड कोच पर साधा निशाना, बोले ‘गंभीर को थोड़ा अपना दिमाग चलाने की भी जरूरत…