R Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर आर अश्विन (R Ashwin) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन ऑल राउंडर्स में शीर्ष पर आते हैं। लेकिन उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में मौका नहीं दिया गया है। इससे उनके कई फैंस काफी दुःखी हैं और इसी कड़ी में अश्विन को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है।
उस खबर के अनुसार पर्थ टेस्ट के खत्म होने के साथ ही आर अश्विन (R Ashwin) संन्यास का ऐलान करने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और क्या सच में आर अश्विन (R Ashwin) टेस्ट को अलविदा कहने वाले हैं।
पर्थ टेस्ट के खत्म होने के साथ ही संन्यास ले सकते हैं R Ashwin
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर आर अश्विन (R Ashwin) पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिलने की वजह से काफी नाखुश हैं और मैनेजमेन्ट ने उनसे बताया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के किसी भी मैच में खेलते दिखाई नहीं दे सकते हैं।
इस वजह से वह संन्यास का ऐलान करने वाले हैं। मौजूदा जानकारी के अनुसार वह पर्थ टेस्ट की समाप्ति के साथ ही टेस्ट को अलविदा कह देंगे। हालांकि अभी तक उन्होंने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया है। मगर ऐसा हो सकता है।
इस खिलाड़ी को मिल रहा है मौका
बता दें कि टीम मैनेजमेन्ट ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बतौर स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुन्दर को प्लेइंग 11 में मौका दिया है। ऐसे में बाकि के सभी मैचों में भी वही खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि जब तक आधिकारिक तौर पर इन सभी बातों का ऐलान नहीं किया जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
कुछ ऐसा है आर अश्विन का टेस्ट करियर
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर्स में शीर्ष पर आने वाले आर अश्विन (R Ashwin) ने अब तक 105 मैचों की 199 पारियों में 536 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका एक पारी में बेस्ट बोलिंग फिगर 59 रन देकर 7 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 149 पारियों में 3474 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से टेस्ट में 6 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहे ये 6 सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे इंग्लैंड ODI सीरीज, आराम करने का फैसला