R Ashwin out of BGT 2024, this player will replace him for the last 4 matches

R Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मैच में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन आर अश्विन (R Ashwin) इस मैच में खेलते दिखाई नहीं दे रहे हैं और इसी के साथ अब उनको लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है।

उस खबर के अनुसार वह सिर्फ पहले मैच से नहीं बल्कि बाकि के बचे 4 मैचों में खेलते दिखाई नहीं देने वाले हैं। खबरों की मानें तो उनकी जगह एक युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और वह खिलाड़ी कौन है, जो आर अश्विन (R Ashwin) की जगह खेल सकता है।

Advertisment
Advertisment

अंतिम 4 मैचों में भी खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे R Ashwin

r ashwin test

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में केवल एक स्पिनर के साथ खेलते दिखाई देगी और वह वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) होने वाले हैं। इस वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर आर अश्विन (R Ashwin) को किसी भी मैच में मौका नहीं मिल सकेगा।

यही नहीं बल्कि खबरें आ रही हैं कि अगर किसी मैच में भारत दो स्पिनर के साथ उतरेगी तो उस दौरान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मौका मिल सकता है। चूंकि अश्विन की तुलना में दोनों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

कुछ ऐसा है आर अश्विन का हालिया प्रदर्शन

बता दें कि आर अश्विन (R Ashwin) ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 6 पारियों में केवल 9 विकेट लिए थे। जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 4 पारियों में 16 और जडेजा ने 6 पारियों में 16 विकेट लिए थे। इसके अलावा सुन्दर और जडेजा के बल्ले से भी रन निकले थे।

Advertisment
Advertisment

सुन्दर ने कीवी टीम के खिलाफ 4 पारियों में 89 रन बनाए थे। तो वहीं जडेजा ने 105 रन बनाए थे। मगर आर अश्विन (R Ashwin) महज 36 रन बनाए थे। ऐसे में पुरे आसार हैं कि उन्हें किसी भी मैच में मौका नहीं मिल सकेगा। हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

6 दिसंबर से खेला जाएगा दूसरा मैच

मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसम्बर से खेला जाएगा। यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि उस मैच में टीम इंडिया की ओर से कौन-कौन खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन आते ही एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! शमी-हार्दिक की एंट्री