Ravichandran Ashwin

Ashwin: बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला कर्नाटका के बेंगलुरु में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 46 रन पर ऑलआउट हो गई।

टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मैच में अपने गेंद से कुछ खास योगदान नहीं दिया है। उन्होंने 16 ओवर डाले, जिसमें उन्हें केवल एक सफलता मिली। जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अश्विन (Ashwin) इस सीरीज के खत्म होने के साथ ही संयास का ऐलान कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Ashwin कब लेंगे संयास?

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे अश्विन, न्यूजीलैंड SERIES खत्म होते ही लेंगे संन्यास 1

न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारत को बॉर्डर गावस्कर(Border Gavaskar Trophy 2024) ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जिसमें अश्विन (Ashwin) को टीम में जगह नहीं मिलेगी। टीम में स्पिर रवींद्र जडेजा की जगह पक्की है। इसके साथ ही उनके साथ उम्र का भी एक फैक्टर होगा। जिस कारण यह संभावना जताई जा रही है कि न्यूजीलैंड सीरीज के आखिरी मुकाबले में आर अश्विन अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का अंत कर सकते हैं।

आर अश्विन का क्रिकेट करियर

टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से दिग्गज अनिल कुंबले के बाद सबसे ज्यादा 528 विकेट लेने वाले स्टार ऑफ स्पिनर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर में बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल दिखाया है।

उन्होंने 102 टेस्ट मुकाबले, 116 वनडे मुकाबले और 65 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 528 विकेट है तो वहीं वनडे में उनके 156  विकेट हैं। T20I में भी उनके  72 विकेट हैं। उन्होंने हमेशा टीम को मुश्किल परिस्थियों से निकाला है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: दूसरे-तीसरे टेस्ट के लिए भारत की नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! पंत-रोहित-कोहली बाहर, तो रणजी से इन 3 प्लेयर्स को मौका