धवन के साथ रबाड़ा-अर्शदीप रिलीज, तो इन 8 फ्लॉप खिलाड़ियों को प्रीति ज़िंटा ने पंजाब किंग्स से निकाला 1

प्रीति जिंटा (Preity Zinta): आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है और ऐसे में इस बार पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अपनी टीम को मजबूत बनाना चाहेंगी. पंजाब उन टीमों में शामिल है, जिन्होंने अब तक एक भी आईपीएल टाइटल नहीं जीता है.

ऐसे में जिंटा इस बार कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर एक मजबूत टीम बनाकर मैदान में उतरना चाहेंगी। इस कड़ी में वे शिखर धवन और तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा जैसे दिग्गजों को भी रिलीज कर सकती हैं.

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन, कगिसो रबाड़ा और अर्शदीप सिंह हो सकते हैं रिलीज

धवन के साथ रबाड़ा-अर्शदीप रिलीज, तो इन 8 फ्लॉप खिलाड़ियों को प्रीति ज़िंटा ने पंजाब किंग्स से निकाला 2

अगर शिखर धवन की बात करें तो उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऐसे में बहुत कम ही उम्मीद है कि ये दिग्गज खिलाड़ी अब आईपीएल में भी खेलता हुआ नजर आएगा. ऐसे में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) उन्हें रिलीज कर सकती हैं.

तो वहीं रबाड़ा और अर्शदीप जैसे गेंदबाज भी रिलीज हो सकते हैं. दरअसल, इस मेगा ऑक्शन होने वाला है और ऐसे में बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी नीलामी में होंगे. इस चीज को ध्यान में रखते हुए जिंटा अपना पर्श बढ़ाने के लिए इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं.

इस खिलाड़ी को बना सकती हैं कप्तान

दरअसल, अगर पंजाब की टीम की बात करें तो पिछले सीजन तक शिखर धवन इस टीम की कप्तानी कर रहे थे. हालाँकि, चोट लगने की वजह से वे प्लेइंग इलेवन में नहीं खेल सके थे. ऐसे में उनके स्थान पर स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने टीम की कप्तानी की थी.

Advertisment
Advertisment

करन ने इस टूर्नामेंट में बल्ले के साथ भी अच्छा प्रदर्शन किया था और वे इससे पहले भी पंजाब के लिए हैट्रिक भी ले चुके हैं. ऐसे में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) उन्हें रिटेन कर सकती हैं और वही टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आ सकते हैं.

ये 8 फ्लॉप खिलाड़ी भी होंगे रिलीज

बता दें कि आईपीएल 2024 के दौरान पंजाब की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कमजोर दिखाई दी थी. ऐसे में वे पिछले सीजन 8 करोड़ से अधिक खर्च करने वाले खिलाड़ी राइली रूसो को बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं. रूसो ने पिछले सीजन कुछ सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था.

उनके अलावा लियम लिविंगस्टोन का नाम भी इसमें शामिल है और और उन्हें प्रीति जिंटा (Preity Zinta) बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं. इस लिस्ट में प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, नाथन एलिस और सिकंदर रजा का नाम शामिल है. ये सभी खिलाड़ी नीलामी से पहले रिलीज हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: शिखर धवन के बाद ये 4 भारतीय खिलाड़ियों भी करने जा रहे संन्यास का ऐलान, गंभीर ने टीम इंडिया में वापस लेने से किया साफ़ मना