चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के दरमियान 9 मार्च के दिन खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए समर्थक तैयार बैठे हैं। भारतीय टीम के समर्थक बेहद ही आश्वस्त हैं कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम ही विजेता बनेगी। लेकिन इसके साथ ही कुछ चाहने वालों के मन में एक टीस बनी हुई है और वो कह रहे हैं कि, कहीं कीवी टीम का एक खिलाड़ी हमारे ऊपर भारी न पड़ जाए। यह खिलाड़ी भारतीय मूल का ही है और इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए कई मर्तबा शानदार बल्लेबाजी की है।
Champions Trophy फाइनल में भारत पर भारी पड़ सकता है ये खिलाड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च के दिन दुबई के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले के पहले भरतेयए समर्थक न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज की फॉर्म को देखने के बाद बेहद ही चिंतित नजर आए हैं। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र हैं और इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। कहा जा रहा है कि, जिस हिसाब से ये बल्लेबाजी करते हैं ये अपनी बल्लेबाजी से ही भारतीय टीम से मैच को बहुत दूर ले जा सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में जमकर गरज रहाा है बल्ला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए इन्होंने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की है। इस दौरान इन्होंने अपनी टीम के लिए 2 मर्तबा शानदार शतकीय पारी खेली है और इस दौरान इन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई है। इस सत्र में खेलते हुए इन्होंने 3 मैचों की 3 पारियों में 75.33 की औसत और 103.66 के स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा शतकीय पारी खेली हैं और गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 2 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
बेहद ही शानदार हैं आकड़े
अगर बात करें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रचिन रवींद्र के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 32 मैचों की 28 पारियों में 44.29 की बेहतरीन औसत और 108.72 के स्ट्राइक रेट से 1196 रन बनाए हैं इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां 1196 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5.90 की शानदार इकॉनमी रेट से 20 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – 2 दिन पहले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित, चक्रवर्ती-केएल-शमी की कर दी गई छुट्टी