रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के दरमियान दुबई के मैदान में खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कीवी टीम के ऊपर शानदार जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने 12 सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया है, लेकिन इसके बावजूद भी टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी को आईसीसी की तरफ से ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवॉर्ड नहीं मिला है। आईसीसी का यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को मिला है।
Rachin Ravindra बने ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बहुत ही शानदार साबित हुई है। इन्होंने इस पूरे ही टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की है और इन्होंने कई शतक भी लगाए हैं। शानदार बल्लेबाजी की वजह से ही रचिन रवींद्र को आईसीसी के द्वारा ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। रचिन रवींद्र का यह आईसीसी का पहला अवॉर्ड है और इसे हासिल करते वक्त इनके चेहरे में मुस्कान देखने लायक थी और इन्होंने अपने सभी समर्थकों को भी भरोसे के लिए धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही इन्होंने भारतीय टीम को भी जीत की शुभकामनाएं दी हैं।
Rachin Ravindra ने बनाए 263 रन
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बेहद ही शानदार रही है और इस पूरे ही टूर्नामेंट में इन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। इस टूर्नामेंट में इन्होंने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली है। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में 65.75 की बेहतरीन औसत और 106.47 के स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 3 अहम विकेट भी अपने नाम किए हैं।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले की तो इस मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए ठोस शुरुआत हासिल की और इस लक्ष्य को 49 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 254 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने 13 सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया है।