Rahane is the vice-captain, Pujara makes a surprise entry, Jasprit Bumrah creates history by creating a dangerous playing 11 for Perth Test

Ind vs Aus Perth Test: भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में होने वाली है और इसका पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। इसको लेकर आई खबर के अनुसार इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभालने वाले हैं। चूंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है, जिसके चलते रोहित टीम से दूर हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच को लेकर आई जानकारी के अनुसार इसमें अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर पर्थ टेस्ट (Perth Test) के लिए भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी।

Advertisment
Advertisment

Perth Test में कप्तानी करेंगे जसप्रीत बुमराह

jasprit bumrah

बता दें कि रोहित शर्मा के घर नन्हे मेहमान की एंट्री हुई है यानी कि वह एक बार फिर पिता बने हैं और इसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पहला मैच मिस करने वाले हैं। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट (Perth Test) में कप्तानी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं। इसके साथ ही खबर आ रही है कि इस मैच में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

रहाणे और पुजारा की हो सकती है टीम में वापसी

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा के बाहर होने की वजह से टीम मैनेजमेन्ट ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में मौका देने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह दोनों बल्लेबाज पर्थ टेस्ट (Perth Test) में भारत की ओर से खेलते भी दिखाई दे सकते हैं।

हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया है। लेकिन हाल ही में सरफ़राज़ खान और केएल राहुल भी चोटिल हुए थे। ऐसे में मैनेजमेन्ट रहाणे और पुजारा को टीम में शामिल कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6..’, ऑस्ट्रेलिया के कोहली की फूटी किस्मत, रोहित शर्मा के अंदाज में की तूफानी बैटिंग, फिर भी नहीं तोड़ पाया 264 रनों का भीषण रिकॉर्ड