Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रहाणे-पुजारा की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में लंबे समय बाद करेंगे वापसी, BGT में गए इन 2 युवा बल्लेबाजों को करेंगे रिप्लेस

England

इस वक्त टीम इंडिया के सभी प्लेयर्श आईपीएल के 18वें सीजन में अलग अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। इस बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड (England)का दौरा करना है, जहां मेजबान टीम और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में इतिहास रचने के बाद टीम इंडिया ने अभी तक कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। इस वजह से इंग्लैंड(England) के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज काफी अहम है।

इंग्लैंड (England)के खिलाफ टेस्ट सीरीज में युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है, वहीं कुछ पुराने क्रिकेटर्स भी इस सीरीज पर टीम इंडिया (Team India)का हिस्सा हो सकते हैं। उन खिलाड़ियों को भी मौका मिलने की संभावना है जो काफी लंबे समय से टीम इँडिया से बाहर चल रहे हैं।

सालों बाद रहाणे- पुजारा को टीम में मौका

England

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा दोनों ही टेस्ट क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी माने जाते हैं। यही वजह है कि अब इंग्लैंड(England) दौरे पर इनकी वापसी हो सकती है। अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट 2023 वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद से ही चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिल पाई है। ऐसे में इन खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन देखने के बाद मौका दिया जा सकता है।

इन 2 खिलाड़ियों को करेंगे रिप्लेस

रहाणे और पुजारा को आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह शामिल किया जा सकता है। आकाश दीप ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दो टेस्ट मैच खेले और 5 विकेट लिए। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी लाइन और लेंथ से काफी परेशान किया, खासकर मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा के खिलाफ उनकी गेंदबाजी अच्छी रही।

वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के दो मौके मिले, जिनमें उन्होंने कुल 3 विकेट हासिल किए। सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ जैसे महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। हालाँकि, जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण उन्हें ज्यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिल पाया था।

रहाणे का आईपीएल में प्रदर्शन

रहाणे ने अब तक खेले गए मैचों में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। उन्होंने कुछ मैचों में टीम के लिए शीर्ष स्कोरर की भूमिका निभाई है। हालांकि, कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक भी रहा है। उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी दिखी है। उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। उनकी कप्तानी में केकेआर का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। रहाणे आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल होने के करीब हैं। उन्होंने आईपीएल में 500 से ज्यादा चौके लगाए हैं और इस मामले में विराट कोहली और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हैं।

England दौरे पर कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वॉड

रोहित शर्मा (C), जसप्रीत बुमराह (VC), यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और नितीश कुमार रेड्डी।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। मगर बहुत जल्द इसका ऐलान किया जा सकता है। यह टीम लेखक की निजी राय, खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन और कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार बनाई गई है।

ये भी पढ़ें: खिलाड़ी की मौत से क्रिकेट जगत हुआ गमगीन, जीत का जश्न मनाते हुए हार्ट अटैक से हुई मौत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!